कन्नौज, मई 23 -- कन्नौज। कलार्पण भारत, बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया एवं राज्य ललित अकेडमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यशाला एवं साहित्य कला साधक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय संस्कृति शिक्षा पर्यावरण कला साहित्य एवं मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कन्नौज के गुगरापुर विकासखंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसुमखोर में तैनात महिला शिक्षिका दीपा त्रिपाठी को उत्कृष्ट समर्पण व सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...