लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने संरक्षा से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तीन रेलकर्मियों को सम्मानित किया है। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने वालों में आकाश वर्मा, स्टेशन मास्टर (मगरवारा), पप्पू यादव, प्वाइंट मैन (अयोध्याधाम) और संजय कुमार मूरमु, टेक्नीशियन-III (कोचिंग डिपो लखनऊ) शामिल हैं। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता (सीएंडडब्ल्यू) देवेश शर्मा रहे। डीआरम ने कहा कि इन कर्मचारियों के सतर्क प्रयासों से मंडल में संरक्षा मानकों में निरंतर सुधार हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...