लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ। संरक्षा से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 39 रेलकर्मियों को उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए रेलकर्मी लखनऊ मंडल के परिचालन व यांत्रिक विभाग से संबंधित हैं। इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे में संरक्षा सर्वोपरि है और हमारे रेलकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, सजगता और समर्पण के साथ निभाते हैं। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,रजनीश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समन्वय, विकास गोयल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...