अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शोध में वैज्ञानिक शब्दावली का प्रयोग सटीकता, सार्वभौमिकता और स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शब्दावली अस्पष्टता, द्विअर्थीपन को दूर कर शोध के परिणामों को अत्यधिक सटीक बनाती है। कुलपति ने कहा कि वैज्ञानिक शब्दावली का उपयोग शोध को विश्वसनीय और प्रभावयुक्त बनाने के लिए किया जाता है। इसलिए तकनीकी शब्दावली का निर्माण आवश्यक है। यह बातें कुलपति ने विवि के श्रीराम शोध पीठ में दर्शन एवं धर्मशास्त्र विभाग की ओर से 'सामाजिक विज्ञानों में तकनीकी शब्दावली का निर्माण: प्रयोग एवं समस्याएं' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। डॉ. दिवाकर मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक...