बलरामपुर, मई 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण शिलान्यास सोमवार को लोक भवन लखनऊ से सीधा प्रसारण माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा के शैक्षिक गतिविधियों के साथ समर कैंप पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, विधायक पल्टूराम, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि ने परिषदीय विद्यालय में पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को चिन्हांकन करते हुए उनका नामांकन एवं ठहराव के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय में शासन के निर्देश...