गंगापार, सितम्बर 5 -- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर जनपद के समस्त विकासखंडों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाता हैं। इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को जनपद में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके क्रम में फूलपुर विकास खंड के संविलियन विद्यालय मुबारकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यक्ष नीरज सिंह को सम्मानित किया गया। बीएसए देवव्रत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विकासखंड में हर्ष व्याप्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...