कोटद्वार, सितम्बर 5 -- वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, महापौर शैलेंद्र रावत, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल एवं समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में शैक्षिक, सामाजिक, अकादमिक और लोक सहकार के क्षेत्रों में कार्यरत श्रेष्ठ शिक्षकों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र और भविष्य के सचेतक है। बिना शिक्षकों के सम्मान के एक आदर्श समाज की परिकल्पना अधूरी है। शिक्षक ही छात्रों को उनके जीवन में ऊंचाइयों पर पहुं...