मेरठ, अक्टूबर 30 -- बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के निरीक्षण कर सूरत, सीरत बदलने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को आदर्श विद्यालय निर्माण में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा। इसी क्रम में क्षेत्र भ्रमण के समय समस्त अधिकारियों को विद्यालय में अध्यापन कार्य करने के लिए भी डीएम ने निर्देशित किया। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाए। प्रत्येक विकासखंड में उत्कृष्ट शिक्षकों का एक समूह गठित हो और अच्छे शिक्षकों को आदर्श पाठ के लिए न्यूनतम दो दिन के लिए अन्य विद्यालय में व्यवस्थित करने को निर्देशित किया। मुख्य विक...