पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के शिक्षकों को मई माह का वेतन नहीं मिला है। परेशान होकर शिक्षकों ने उपायुक्त से वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया है। उपायुक्त को 13 जून को दिए आवेदन में शिक्षकों ने कहा है कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले ही अनुपस्थिति विवरणी जमा कर दी गई थी, फिर भी वेतन भुगतान में देरी हो रही है। शिक्षकों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि डीइओ कार्यालय के लिपिक रविरंजन पाठक ने बताया कि बिल बनाने के लिए कंटेजेंसी फंड उपलब्ध नहीं है और प्रत्येक शिक्षक को प्रति म...