धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों में सोमवार से प्री-बोर्ड वन की शुरुआत हुई। 10वीं व 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कड़ाई से परीक्षा लेने के लिए जिला स्तर पर गठित टीम ने स्कूलों का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन स्कूल का औचक निरीक्षण करें। सूचना है कि मंगलवार को राज्यस्तरीय पदाधिकारी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का औचक निरिक्षण करेंगे। वहीं उत्कृष्ट स्कूलों ने अभिभावक-शिक्षक बैठक कर डिजिटल रिपोर्ट कार्ड जारी किया। डिजिटल रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थियों के समिटिव असेसमेंट वन में प्राप्त प्राप्तांकों का विवरण है। छात्र ई-विद्यावाहिनी की मदद से कहीं भी देख सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...