टिहरी, मई 14 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चयन,संचालन को लेकर बैठक ली। बैठक में ब्लॉकवार चयनित स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं से लेकर छात्र संख्या, न्यूनतम दूरी की जानकारी दी गई। बताया कि सभी मानकों का ख्याल रखते हुए 148 प्राथमिक और 24 उच्च प्राथमिक उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चिन्हित किए गए हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक डीएम मयूर दीक्षित ने खंड शिक्षाधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर कुल 12 उत्कृष्ट स्कूलों के पुनर्निर्माण,वृहद मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। स्कूलों में कक्षा-कक्ष वृहद मरम्मत, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की व्यवस्था किए जाने के साथ ही छात्रों के लिए वाहन व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, विद्युत के भी निर्देश दिए। डीएम ने परिषदीय परीक...