पलामू, दिसम्बर 22 -- विश्रामपुर। प्रखंड के लालगढ़ पीएम श्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय में सोमवार को आयोजित अभिभावक व शिक्षक के विशेष गोष्ठी में स्कूल के करीब डेढ़ दर्जन मेधावी छात्र छात्रओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के शिक्षक व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं कई अभिभावकों को भी शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वहां के मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, उपमुसिया-कुनाल ओझा, वार्ड सदस्य-मंदीप पासवान, पूर्व मुखिया-रामचंद्र चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र चौधरी उपस्थित थे। हेडमास्टर विनोद पांडेय ने बताया कि विशेष गोष्ठी में विद्यार्थियों के अलावे विद्यालय प्रबंधन समिति के वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष सहित शिक्षक व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...