लखीमपुरखीरी, मई 10 -- लखीमपुर। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट वित्तीय उपलब्धि पर अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शवल गुप्ता ने ब्योरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि बैंक के जमा व निक्षेपों में 20 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई है। ऋण वितरण 52 प्रतिशत से अधिक किया गया है। बैंक ने अब तक का सबसे अधिक 578 लाख का सकल लाभ अर्जित किया है। एनपीए मात्र 0.74 प्रतिशत रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरिम प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष व एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने की। मुख्य अतिथि बैंक के प्रवर्तक केवल कृष्ण रहे। इस दौरान जमा व निक्षेप में शाखा सिंगाही, पलिया मोहम्मदी को, ऋण वितरण के क्षेत्र में लखीमपुर, सिंगाही व जीएनआईसी को और एनपीए वसूली में मोहम्मदी, पलिया कला, लखीमपुर शाखा...