सिमडेगा, फरवरी 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को उत्कृष्ट लोक प्रशासन व विकास में प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने मुख्य रूप से सम्पूर्ण रूप से विकास, आकांक्षी प्रखंडों के इंडीकेटर्स तथा नवाचार से संबंधित कार्यों के संबंध में अद्यतन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। योजनाओं में पेयजल से हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग से मिशन इंद्रधनुष तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, समाज कल्याण से प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना व सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, नगर के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,तथा प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजनाओं के अद्यतन आंकड़े अपलोड करने का निर्देश दिया गया। ज...