प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ 2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह को महाकुम्भ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एन कोलांची के मार्गदर्शन में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया, जिसमें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की गईं। आईजी जीआरपी ने कहा कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, जिसे एके सिंह ने टीम के साथ मिलकर सफलतापूर्वक निभाया। समारोह में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के दौरान स्टेशन परिसरों, ट्रेनों और भीड़ प्रबंधन में जीआरपी की भूमिका सराहनीय रही है। इंस्पेक्टर एके सिंह के नेतृत्व और सक...