अमरोहा, दिसम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में रविवार को यातायात जागरूकता माह का समापन पुलिस लाइन में किया गया। एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में चले इस एक माह के अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा। पूरे माह के दौरान विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैलियां, सेमिनार और अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं। उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा का संकल्प है। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता पर भाषण एवं आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सड़क सुरक्षा संदेश को प्रभा...