छपरा, दिसम्बर 11 -- छपरा, हमारे संवाददाता। गत दिनों हुए विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला पुलिस अधिकारियों को सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह सोनपुर मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित किया गया, जहां जिले भर के एडिशनल एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को सहज एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने में पुलिस विभाग के प्रत्येक जवान से लेकर उच्च अधिकारी तक का योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस टीम ने पूरी निष्ठा, सतर्कता और समर्पण...