गाजीपुर, सितम्बर 10 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पक्का घाट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। आयोजन भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से किया गया। मुख्य अतिथि प्राणमित्र फाउंडेशन के संयोजक पवन सिंह रघुवंशी और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. पीएन सिंह, प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया। एक दिवसीय संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में संकुल के छह विद्यालय से 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया। मेले में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों ने गणित और विज्ञान से संबंधित मॉडल एवं शोध प्रस्तुत किए। 90 उत्कृष्ट शोधात्मक और वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिनमें विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान और कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने जीवन के विभिन्न क्...