पलामू, मार्च 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में जिले भर के सीएसपी संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पांकी रोड स्थित एचएम रिसोर्ट में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त मो. सब्बीर अहमद, अग्रणी बैंक के प्रबंधक एंथोनी लेयांगी ,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश कुमार एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिता केरकेट्टा आदि ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में बैंकिंग कार्य प्रणाली को सुचारू ढंग से चलने में सीएसपी अहम भूमिका निभा रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी सीएसपी आम जनता को बैंकिंग सुविधा बहाल करवा रही है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को अपना बैंक समझते हैं और हम लोगों को भी इस बैंक स...