रुडकी, जून 9 -- पुहाना स्थित रुड़की इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को टेक्नोमेक्स-2025 तकनीकी प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने सौ से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी यश अग्रवाल, नमन बंसल और महानिदेशक डॉ एमजे निगम, निदेशक डॉ पराग जैन ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वहीं आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ देवाशिष घोष और राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एलएन ठकुराल ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स का मूल्याकंन किया। डीन प्रो गौरव चतुर्वेदी ने कहा कि आज के छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने तक ही सीमित नही हैं बल्कि वे समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने वाले सच्चे इनोवेटर है। डीन ड...