कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। मोतीचक बीआरसी परिसर में रविवार को बीईओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शिक्षण संवाद की मासिक बैठक हुई। इसमें जनपद के 14 ब्लॉक से लगभग 50 शिक्षक, शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने अपने विद्यालयों में किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा किया गया। मई माह में डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने की रूप रेखा पर विचार किया गया। बीईओ ने एक प्रेरक कविता सुनाकर बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। एआरपी का कार्यकाल पूरा कर चुके राजेश्वर सिंह, विपिन सिंह, संजय कुमार जायसवाल, चंद्रहास मिश्रा को उनके उत्कृष्ट प्रयास के लिए सम्मानित भी किया गया। मिशन शिक्षण संवाद की एडमिन मंजू सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया। का...