गोपालगंज, अक्टूबर 18 -- प्रधानाचार्य ने उन्हें नगद और ट्राफी देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत हैदराबाद में राष्ट्रीय हैंड बॉल खेल प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन भोरे,एक संवाददाता । शनिवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भोरे में समारोह आयोजित कर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज की प्रधानाचार्य संगीता मिश्रा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय के खेल शिक्षक सुनील कुमार साह ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गत दिनों हैदराबाद में राष्ट्रीय हैंड बॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। टीम का नेतृत्व विद्यालय के छात्र प्रांजल साह ने किया था।इसके लिए गत 11 अक्टूबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकार के...