बहराइच, नवम्बर 20 -- तेजवापुर(बहराइच)। धन्वंतरि सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। सीएमओ ने इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम,ई संजीवनी ओपीडी,एनसीडी स्क्रीनिंग,आभा आईडी व परिवार नियोजन के अन्तर्गत नसबंदी समेत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। इन सभी कार्यक्रमों में तेजवापुर सीएचसी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसको लेकर सीएमओ ने तेजवापुर सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होकर अधीक्षक ने खुशी जताई और साथियों ने उन्हें बधाई दी। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी आम लोगों...