आरा, नवम्बर 23 -- आरा। भोजपुर के तीन शिक्षकों को अक्टूबर माह में उनके शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'टीचर ऑफ द मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षक राजकिशोर शर्मा, तुर्वशी शुक्ला और हिमांशी तिवारी को यह पुरस्कार अपर मुख्य सचिव की ओर से प्रदान किया गया और भोजपुर डीईओ ने तीनों शिक्षकों को वितरित किया गया। मौके पर डीईओ ने सभी शिक्षकों से अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने का आह्वान किया और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...