गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नौरंगाबाद स्थित जेएआई एकेडमी में रविवार को छात्रों को ओपन बुक कॉम्पिटिशन द स्टोरी ऑफ हजरत अबू बकर व उमर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता में मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, डीडीयू सहित कई संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आहू चश्म निजामी, जिकरा फातिमा आदि रहीं। एकेडमी के संचालक आसिफ महमूद ने कहा कि कामयाबी मेहनत, लगन और सही दिशा में किए गए प्रयासों का परिणाम है। वरिष्ठ शिक्षक मुजफ्फर हसनैन रूमी ने असफलताओं से सीखते हुए लगातार प्रयास जारी रखने पर जोर दिया। शिराज सिद्दीकी ने कहा कि समय प्रबंधन, सीखने की प्रवृत्ति और अच्छी आदतें सफलता की असली कुंजी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...