श्रावस्ती, जुलाई 14 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित को निर्देशित किया। गोष्ठी में कानून-व्यवस्था, आपराधिक घटनाओं की स्थिति, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण व विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों पर बल दिया गया। साथ ही थाना स्तर पर संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को निर्देशित किया गया। टॉप-10 अपराधियों की निगरानी व गैंगस्टर एक्ट में प्रगति की समीक्षा की गई। श्रावण माह के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सोमवार वाले दिन शिवालयों व मंदिरों की सुर...