मधुबनी, नवम्बर 20 -- झंझारपुर। अपराध नियंत्रण और लंबित कांडों के त्वरित नष्पिादन में अपनी प्रभावी कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले लखनौर थाना के थानाध्यक्ष कार्तिक भगत को एक बार फिर सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, भा.पु.से. ने उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीसरा प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। लगातार तीसरी सफलता: पुलिस महकमे के अनुसार, थानाध्यक्ष कार्तिक भगत की यह तीसरी सफलता है जो उनकी लगातार मेहनत और परिणाम-आधारित कार्यशैली को दर्शाती है। हाल ही में जारी प्रशस्ति पत्र अनुसार, सितंबर में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा में लखनौर थाना का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। लंबित मामलों के नष्पिादन में लखनौर थाना ने कुल 85 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की, जिसके तहत 17 लंबित मामलों का सफलतापूर्वक नष्पिादन किया गया। पुलिस अधीक्षक ...