रामपुर, जनवरी 2 -- रामपुर। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परेड में मौजूद महिला प्रशिक्षुओ एवं कर्मचारीगणों का टर्नआउट आदि चैक किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, रीडिंग रूम (लाइब्रेरी), कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष, म्यूजियम, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा, आरटीसी आदि की व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक भी किया। रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे प्रशिक्षण अवधि के दौरान अन्तः कक्षीय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...