नवादा, अगस्त 2 -- नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन के उपरांत एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से अब तक की गई प्रमुख गतिविधियों एवं प्रयासों की झलक दिखाई गई। कार्यक्रम में यह बताया गया कि नीति आयोग द्वारा नवादा जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए दो रजत पदक एवं एक कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि जिले के समर्पित नेतृत्व, सुदृढ़ योजना निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि नीति आयोग द्वारा संचालित सम्पूर्णता अ...