रुडकी, जुलाई 11 -- कौशिक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेड फायर ऑफिसर, सीएसआईआर, सीबीआरआई सौरभ जैन ने किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख दी। विद्यालय के संस्थापक मुकेश कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों का उत्साहवर्धन होता है और उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। इस समारोह में कक्षा ग्यारह के चिराग सैनी और 12वीं की इकरा साबरी को सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं सर...