गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कॉलर बैज समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कक्षा 11 और 12 के 155 छात्रों को पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सेविका और तथास्तु-आईसीएस की संस्थापक डॉ. तनु जैन उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में अच्छे गुण, धैर्य, मेहनत और सहनशीलता अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर कक्षा 12 के 16 छात्रों को लगातार 7 साल तक अच्छा प्रदर्शन करने पर स्वर्ण पदक दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...