बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के बक्शीपुरा दयालपुरवा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रिया नंदा रहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा संग संस्कारवान बनाने में शिक्षक के साथ अभिभावक भी अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने प्रतिभा खोज परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने वाले 50 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। डॉ शिव करन कर्मयोद्या ने कहा कि बच्चों को शैक्षिक कौशल को परखने के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन समय-समय पर कराते रहना चाहिए। इससे उनकी परीक्षा के प्रति रुझान बढ़े।डॉ गणेश प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब के मिशन को पूरा करने के लिए हर वर्ग के लोगों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। अतिथियों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। पुष्पा बौद्ध,ड...