बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के बक्शीपुरा दयालपुरवा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रिया नंदा रहीं। उन्होंने प्रतिभा खोज परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने वाले 50 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। डॉ शिव करन कर्मयोद्या ने कहा कि बच्चों को शैक्षिक कौशल को परखने के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन समय-समय पर कराते रहना चाहिए। इससे उनकी परीक्षा के प्रति रुझान बढ़े।डॉ गणेश प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब के मिशन को पूरा करने के लिए हर वर्ग के लोगों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। पुष्पा बौद्ध,डॉ सुंदर लाल, राधेश्याम कन्नौजिया,अभिषेक भारती,संजय साहू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...