अमरोहा, मई 15 -- नगर के सुनील कुमार इंटरनेशनल एकेडमी में कक्षा 12 व 10 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रबंधक गोपाल सक्सेना ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा अरीबा ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। आयुषी 94.2 प्रथम अंक के संग विद्यालय में द्वितीय तथा वैभव ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12 के छात्र निर्भय कसाना 91.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम रहे। कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस दौरान प्रधानाचार्या डा.सौम्या बनर्जी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...