कन्नौज, अप्रैल 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर के निकट स्थित विमलादेवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच-पांच छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण के साथ शील्ड प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद रोजगार-उन्मुख शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा रोजगार उन्मुखी शिक्षा ऐसी शिक्षा प्रणाली है, जो छात्रों को विशिष्ट कौशल, तकनीकी ज्ञान और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करती है, ताकि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे रोजगार प्राप्त कर सकें या स्वरोजगार शुरू कर सकें। प्रबंध समिति की सदस्य ऊषा उपाध्याय ने भी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता बनाए रखन...