सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी के डिवाइन विज़डम एकेडमी में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पिछले दिनों हुई टैलेंट प्रतियोगिता में डिवाइन विज़डम एकेडमी विद्यालय के कक्षा पांच के छात्रा अनन्या पाल ने प्रथम, सिदरा खान ने तृतीय, कुदसिया अफ़ज़ल ने चतुर्थ, कक्षा छह के छात्र अदीब उस्मान को प्रथम, श्रेयापी श्रीवास्तव को द्वितीय रैंक हासिल हुआ। कक्षा सात के तेजस गोयल को प्रथम रैंक, अमान जमील को द्वितीय रैंक, मानसी वर्मा को तृतीय रैंक, मोहम्मद साद व राया सिंह पटेल को चतुर्थ रैंक, हमजा खान को पांचवा रैंक, प्रियांशी रौनियार को छठवां रैंक प्राप्त हुआ। इसी तरह कक्षा आठ की छात्रा सृष्टि...