पीलीभीत, फरवरी 14 -- विश्व हिंदू परिषद बृज प्रांत की ओर से पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच में श्री रामायण संस्कार परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में विद्यालय के कक्ष छह से आठ तक के कुल 100 बच्चे शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा संयोजक जगदीश सक्सेना ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से पूरे प्रांत में श्री रामायण संस्कार परीक्षा कराई गई। इस श्री रामायण संस्कार परीक्षा से बच्चे अपने पूर्वजों और महापुरुषों के आदर्शों के बारे में जानने का अवसर प्रदान होता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को विहिप की ओर से पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। परीक्षा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखराम, चांदनी बग्गा, नवनीत पाल सिंह, बृ...