गाजीपुर, नवम्बर 26 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र जमानियां में बुधवार को तहसील स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव और खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज में सम्मान, समान अवसर और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। बच्चों के बीच दौड़, संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में दिव्यांगता के प्रति...