संभल, मार्च 19 -- विकासखंड पंवासा के पीएम श्री अतरासी में सभी पीएम श्री विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेरी त्रुटियां-मेरी सीख कार्य पुस्तिका एवं ईट राइट नवाचार की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में अपूर्ण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यालयों में सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराए जाएं। बैठक के दौरान दो पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए, जिससे अनुशासनहीनता पर सख्ती बरती जा सके। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, अतरासी में ईट राइट स्कूल कार्यशाला योजना के तहत खाद्य सुरक्षा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प...