रांची, मई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l छात्र-छात्राओं में आयशा अख्तर, अनीता कुमारी, बादल कुमार को विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर रेशु चौधरी ने मिठाई खिलाकर बधाई हुए सम्मानित किया। सीबीएसई द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में निलेश रंजन ने 92% और आयशा अख्तर ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ परिवार कोयलांचल क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...