पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगिताओं कराई गई। एसडीएम ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। जिला नोडल अधिकारी इंतजार ख़ान की देखरेख में स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया, जिसमें माहेनूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, नितिन वर्मा ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत, तान्या, नैना, रिया कश्यप, खुशी कोली आर्य कन्या इंटर कॉलेज पीलीभीत एवं अलीना नाज, दिलकश एसएन इंटर कॉलेज पीलीभीत शामिल है। इस मौके पर शिक्षिका गुंजन पांडेय उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...