गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा। संत पॉल एकेडमी के तत्वावधान में आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के सम्मान में बुधवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अभिनव कुमार पांडेय, सृष्टि कुमारी पांडेय, जय सबीर सिंह सहित अन्य छात्रों के माता-पिता वअभिभावकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के फादर आगस्टीन सेस ने कहा कि संत पॉल एकेडमी जिले का एक मात्र आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है। स्कूल छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प शक्ति को जागृत और मजबूत करने का संदेश दिया। कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर की गई मेह...