देवरिया, फरवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। बचपन नर्सरी स्कूल का 16 वां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्व मनाया गया। इस अवसर पर सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, नीरज शाही, ब्लाक प्रमुख पिन्टू जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सदर सांसद ने अपने विद्यालय के शैक्षिक एवं सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों की सराहना करते हुए छात्रों को भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तिवारी ने बच्चों एवं विद्यालय परिवार को शुभकानायें देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से विद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत करने का अवसर ...