गंगापार, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जसरा ब्लाक के स्वयं सहायता समूहों का वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को आयोजित हुआ। यह अधिवेशन आदर्श प्रेरणा संकुल समिति द्वारा गौहनिया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में संपन्न कराया गया। इस वार्षिक अधिवेशन में 15 ग्राम पंचायतों से संबंधित कुल 289 स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मिशन शक्ति के तहत घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह व पुलिस विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। महिला दरोगा आकांक्षा ने महिलाओं को सशक्त बनाने व आत्मरक्षा ,स्वावलंबन एवं एंटी रोमियो सुरक्षा जैसी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की सभी नंबरों की जानकारी भी महिलाओं को दी। अधिवेशन के दौरान, ...