बागपत, जून 9 -- दाहा में चल रहे बालिका शिविर का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चौगामा चौधरी कृषिपाल राणा ने कहा कि आर्य समाज द्वारा चलाए जा रहे योग एवं चरित्र निर्माण शिविर में युवा पीढ़ी को जो पाठ पढ़ाया जा रहा है वह उनके भविष्य को उज्जवल बना रहा है। योग शिविर में कराए जा रहे अभ्यास शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा दे रहे है। विशिष्ठ अतिथि मा.आनंद छिल्लर ने कहा कि देश की बेटियां खेल के मैदान से लेकर युद्व के मैदान तक अपनी ताकत का एहसास करा रही है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने तरह तरह के करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य शिक्षक कृष्णपाल आर्य के नेतृत्व में शिक्षिका ऋतु आर्या,खुशी आर्या, शगुन आर्या ने बालिकाओं से कार्यक्रम प्रस्तुत कराए। बताया कि आज से बालकों का शिविर का शुभारंभ होगा इस मौके पर ब्रह्मपाल...