विकासनगर, दिसम्बर 17 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित सहोदया इंटर स्कूल प्रतियोगिता के खो-खो में एनफील्ड स्कूल की टीम रनरअप रही। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विधायक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीनियर बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता 15 दिसंबर 2025 की स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। इसमें 10 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था। इसमें एनफील्ड स्कूल की टीम रनर अप रही। इसके अतिरिक्त 13 व 14 दिसंबर 2025 की परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित चौथी उत्तराखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में सुहाना गुरंग ने अपनी टीम के साथ भाग लेकर ‌द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बुधवार को उपरोक्त सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ओपी चुग ने सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...