गिरडीह, नवम्बर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा स्थित गुरुकुल शिक्षालय में मंगलवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्रेन हंट ओलंपियाड के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को निरंतर मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्राचार्य मनोज बर्णवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाती है। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में और ...