रांची, अप्रैल 12 -- मांडर, प्रतिनिधि। ऑक्सब्रिज विद्यालय में पिछले शैक्षणिक वर्ष (2024-2025) में अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य ईवोन ई. एक्का ने की। समारोह में विद्यालय निदेशक तौफिक आलम, शिक्षकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। पिछले सत्र के सर्वश्रेष्ठ छात्र, 100% उपस्थिति एवं विभिन्न कक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का भी परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में ऐसे छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। इन पुरस्कारों ने छात्रों के आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाया है। आने वाल...