भागलपुर, मार्च 12 -- लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा षष्ठम वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन बाल भारती विद्यालय में हुआ। इस आयोजन में नवगछिया के पुष्प प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के फूलों, फलों और आकर्षक गमलों की मनमोहक प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, सम्मानित अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में पवन कुमार सर्राफ उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद चिरानिया, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने की। जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन और आए अतिथियों का स्वागत बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने कि...