कुशीनगर, अगस्त 21 -- कुशीनगर। संचारी एवं गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने तथा बेहतर नेतृत्व के लिए डॉ. अवनींद्र द्विवेदी को उत्कृष्ट नेतृत्व सम्मान-2025 से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से प्रदान किया गया है। डॉ. अवनींद्र द्विवेदी देवरिया जिले के महुअवा बजराटार गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि रोगों की रोकथाम एवं निराकरण के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान एवं संचारी व गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया है। पूर्व में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के विशिष्ट वैज्ञानिकों में भी चयन किया जा चुकाका है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भी अपना योगदान दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...